CG Yuva Aayog

हमसे संपर्क करें

  • सरदार वल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम पिच न. 02, जी. ई. रोड, रायपुर छत्तीसगढ़ पिन: 492001 पता
  • 0771 - 2263070 फ़ोन -फैक्स न.
  • info@cgyuvaayog.com ईमेल आईडी

खेल मंत्री

खेल मंत्री

 छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव का जन्म 25 नवम्बर 1968 को रायपुर में हुआ था। उनके पिता का नाम स्वर्गीय श्री अभय राम साव और माता का नाम श्रीमती प्रमिला साव है। श्री अरुण साव का विवाह 17 अप्रैल 2000 को श्रीमती मीना साव से हुआ। उनके एक पुत्र हैं। श्री साव ने मुंगेली के शासकीय एस.एन.जी. कॉलेज से बी.कॉम. और बिलासपुर के कौशलेन्द्र राव लॉ कॉलेज से एल.एल.बी. की शिक्षा प्राप्त की है।

किसान परिवार से आने वाले उप मुख्यमंत्री श्री साव पेशे से अधिवक्ता रहे हैं। उन्होंने बतौर अधिवक्ता मुंगेली सिविल कोर्ट में प्रेक्टिस से लेकर राज्य के उप महाधिवक्ता तक का सफर तय किया है। बिलासपुर उच्च न्यायालय में प्रेक्टिस के बाद वे मार्च-2005 से फरवरी-2006 तक उप शासकीय अधिवक्ता, मार्च-2006 से अगस्त-2013 तक शासकीय अधिवक्ता और सितम्बर-2013 से जनवरी-2018 तक छत्तीसगढ़ के उप महाधिवक्ता रहे हैं।
 
श्री साव अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एवं अन्य संगठनों के सदस्य के रूप में 1990 से अनेक सांस्कृतिक और सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय रहे हैं। उन्होंने साहू समाज के तहसील, जिला और प्रादेशिक संगठन में भी कई जिम्मेदारियां निभाई हैं। उन्हें कबड्डी, वॉलीबाल, क्रिकेट और बैडमिंटन जैसे खेल देखने और खेलने के साथ ही ऐतिहासिक व पौराणिक महत्व के स्थलों का भ्रमण करने में भी खासी रूचि है।
 
श्री अरुण साव 2019 में बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद निर्वाचित हुए। सांसद के रूप में वे 17वीं लोकसभा में कोयला और खान मंत्रालय के परामर्शदात्री समिति तथा कोयला और इस्पात संबंधी स्थाई समिति के सदस्य रहे।  

हमसे संपर्क करें

फेसबुक

ट्विटर

इंस्टाग्राम

अपने सुझाव साझा करें