CG Yuva Aayog

हमसे संपर्क करें

  • सरदार वल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम पिच न. 02, जी. ई. रोड, रायपुर छत्तीसगढ़ पिन: 492001 पता
  • 0771 - 2263070 फ़ोन -फैक्स न.
  • info@cgyuvaayog.com ईमेल आईडी

न्यूज़ एंड इवेंट्स

न्यूज़ एंड इवेंट्स

बस्तर : टाऊन हॉल में युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन
बस्तर : टाऊन हॉल में युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन

 *छत्तीसगढ़ आजतक,जगदलपुर बस्तर,07 अप्रैल 2025*

बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर में छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष विश्व विजय तोमर के मुख्य आतिथ्य में युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन आज टाउन हॉल जगदलपुर में आयोजित किया गया, युवा से संवाद कार्यक्रम में स्कूल एवं महाविद्यालय के एनएसएस कैडेट एवं नर्सिंग कॉलेज के युवाओं ने भाग लिया, युवा संवाद कार्यक्रम में युवाओं को संबोधित करते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अविनाश श्रीवास्तव, पार्षद MIC सदस्य संग्राम सिंह राणा ने युवाओं को संबोधित किया,कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष विश्वविजय तोमर ने युवाओं को संबोधित करते हुए भारत सरकार एवं राज्य सरकार की युवाओं के लिए संचालित योजनाओं की जानकारी युवाओं को दी और उनसे अपेक्षा की इसमें बस्तर क्षेत्र के अनुसार जो बदलाव या सुझाव युवाओं के द्वारा दिए जाएंगे उनको युवा नीति में समाहित कर,राज्य की एक सशक्त युवा नीति तैयार की जाएगी। युवा आयोग द्वारा युवाओं को अपने विचार रखने के लिए पंपलेट वितरित किए गए, जिसमें युवाओं ने,”युवा संवाद कार्यक्रम” के तहत अपने विचार छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग को लिखित में दिए।
युवा संवाद के संक्षिप्त कार्यक्रम में सहायक संचालक खेल युवा कल्याण विभाग राजेंद्र डेकाटे,एनएसएस के राष्ट्रीय संयोजक डॉक्टर नीता बाजपेई बस्तर के एनएसएस प्रभारी पटेल नेहरू युवा केंद्र की युवा समन्वयक में अंजलि, शिक्षा विभाग के जिला क्रीड़ा अधिकारी वेद प्रकाश सोनी, चंद्रमोहन वर्मा,श्रवण साहू, कोटेश्वर नायडू,दंतेश्वरी कॉलेज की एनएसएस प्रभारी प्रिंसी दुग्गा, क्रीड़ा अधिकारी लिलेश देवांगन,आदि उपस्थित थे।
https://chhattisgarhaajtak.in/youth-dialogue-program-organized-in-town-hall/

https://bastarnews.org/news-jdp-pro-121/


हमसे संपर्क करें

फेसबुक

ट्विटर

इंस्टाग्राम

अपने सुझाव साझा करें